आज के समय में ज्यादा बाल झड़ने के क्या कारण है ?

तनाव और ज्यादा सोचना – आज के समय में लोग अपने आप पर ध्यान न देखर अपने काम और अपने पैशन को ज्यादा कीमत देते हैं और बिलकुल भूल जाते हैं कि हमारा शरीर कोई आधुनिक मशीन नहीं है जिसके किसी पार्ट के ख़राब ही जाने से उसे बदला जा सके इसलिए हमारे शरीर का हर हिस्सा और अंग एक निश्चित समय तक सही रह सकता है और अगर उसकी देखभाल सही समय पर न हो तो वह ख़राब हो जाता है तो इसलिए अपने काम को एक तरफ रख अपने आप को तनाव मुक्त रहना चाहिए।

  • कम भोजन करना – ज्यादातर लोग को खाना खाते हैं क्योंकि उनको लगता है अगर कम खाना खाएंगे तो मोटे नहीं होंगे हालाँकि ये ठीक है कम खाना खाओ लेकिन बहार से जो बर्गर, पेटीज, चाउमीन और मोमोज़ कहते हैं वो ना तो आपके खाने की पूर्ती करता है और ना ही आपके बालों को पोषक तत्त्व मिल पते हैं।

रासायनिक पदार्थ का उपयोग – आज के समय में जितने भी शैम्पू और बालों सम्बंधित प्रोडक्ट हैं उनको केमिकल से बनाया जाता है जिसमें से के एक केमिकल तो सब में होता है सोडियम लॉरेल सल्फेट जो कि झाग बनता है और दूसरा होता है थैलेट्स जो सबसे खतरनाक होता है आदमियों के लिए ये स्पर्म काउंट को काम करता है वीर्य में और इससे नपुंसकता भी हो सकती है। ये ज्यादार पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में खुसबू बढ़ाने के लिए मिलाया जाता है और ये सब आपके हेयर फॉलिकल्स को कमजोर बनाते जिससे बाल झड़ते हैं।

  • बालों की देखभाल – जब आप अपने बालों को ही अच्छे से देखभाल नहीं करते हैं कोई भी शैम्पू इस्तेमाल करते हैं या कोई भी हेयर आयल यूज़ करते हैं तो आपके बाल झड़ने के ये कारण भी हो सकता है। किसी भी दुसरे व्यक्ति का तौलिया इस्तेमाल ना करें इससे इन्फेक्शन होता है और बाल झड़ने की समस्या भी है।

  • एंड्रोजेनेटिक गंजापन – ये एक मुख्य कारण होता है जिसमे ज्यादातर लोगों के बाल झड़ते हैं और इससे बाल इतने झड़ते है कि गंजापन आ जाता है। यह एक हार्मोनल बदलाव होता है जिससे बालों की जड़ों को पोषण नहीं मिल पता है और बाल टूटने लगते हैं।

क्या मास्टरबेशन से बाल झड़ते हैं ?

  • दोस्तों बालों के झड़ने से मास्टरबैशन का कोई लेनादेना नहीं है ये हो सकता है अपने आपने खानपान पर ध्यान ना दिया हो या फिर आपकी दिनचर्या ही ख़राब हो न आपके कोई काम करने का समय फिक्स है न आपके घूमने का, खाने का और वेब सीरीज देखने का तो ये सब कारण झड़ने के हो सकते हैं। मास्टरबैशन से कोई सीधा प्रभाव बालों के झड़ने से नहीं होता है ये हो सकता है आपके अंदर हार्मोनल बदलाव आये हैं तो आपके बाल झाड़ सकते हैं लेकिन ज्यादा नहीं झड़ेंगे और गंजापन भी नहीं आएगा।

बालों के झड़ने को रोकने का आयुर्वेदिक इलाज ?

  • आयुर्वेद में बालों के झड़ने को रोकने एक बहुत ही अच्छा उपाय है जो की बाबा रामदेव ने बताया है ततैया के छत्ते का तेल ये बालों के झड़ने को आसानी से रोकता है और जवानी में सफ़ेद हुए बालों को काला करने में मदद करता है। बाबा रामदेव ने बताया है कि ततैया छत्ता तेल से 15 दिन के उपयोग से बाल झड़ना बंद हो जाता है और अगर किसी को गंजेपन की भी शिकायत है तो उसमें भी 3 महीने में बाल आना शुरू हो जाता है। इस तेल का कोई भी नुकशान नहीं है। इसका परिणाम भी बाबा ने बताया है कि ततैया के तेल से हमने सैकड़ों लोगों के बाल झड़ने की समस्या को समाप्त किया है। आप भी ये तेल खरीदना चाहते हैं तो इस ततैया का तेल पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *