आज के समय में ज्यादा बाल झड़ने के क्या कारण है ?

आदमियों में बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं इनमे कोई एक कारण फिक्स नहीं है ये हो सकता है बालों की सही तरह से देखभाल नहीं करना है

तनाव और ज्यादा सोचना – आज के समय में लोग अपने आप पर ध्यान न देखर अपने काम और अपने पैशन को ज्यादा कीमत देते हैं  इसलिए अपने काम को एक तरफ रख अपने आप को तनाव मुक्त रहना चाहिए।

 कम भोजन करना – ज्यादातर लोग को खाना खाते हैं क्योंकि उनको लगता है अगर कम खाना खाएंगे तो मोटे नहीं होंगे हालाँकि ये ठीक है कम खाना खाओ लेकिन बहार से जो बर्गर, पेटीज, चाउमीन और मोमोज़ कहते हैं वो ना तो आपके खाने की पूर्ती करता है और ना ही आपके बालों को पोषक तत्त्व मिल पते हैं।

रासायनिक पदार्थ का उपयोग – आज के समय में जितने भी शैम्पू और बालों सम्बंधित प्रोडक्ट हैं उनको केमिकल से बनाया जाता है जिसमें से के एक केमिकल तो सब में होता है सोडियम लॉरेल सल्फेट जो कि झाग बनता है और दूसरा होता है थैलेट्स जो सबसे खतरनाक होता है

बालों की देखभाल – जब आप अपने बालों को ही अच्छे से देखभाल नहीं करते हैं कोई भी शैम्पू इस्तेमाल करते हैं या कोई भी हेयर आयल यूज़ करते हैं तो आपके बाल झड़ने के ये कारण भी हो सकता है। किसी भी दुसरे व्यक्ति का तौलिया इस्तेमाल ना करें इससे इन्फेक्शन होता है और बाल झड़ने की समस्या भी है।

 एंड्रोजेनेटिक गंजापन – ये एक मुख्य कारण होता है जिसमे ज्यादातर लोगों के बाल झड़ते हैं और इससे बाल इतने झड़ते है कि गंजापन आ जाता है। यह एक हार्मोनल बदलाव होता है जिससे बालों की जड़ों को पोषण नहीं मिल पता है और बाल टूटने लगते हैं।

क्या मास्टरबेशन से बाल झड़ते हैं ?

दोस्तों बालों के झड़ने से मास्टरबैशन का कोई लेनादेना नहीं है ये हो सकता है अपने आपने खानपान पर ध्यान ना दिया हो या फिर आपकी दिनचर्या ही ख़राब हो न आपके कोई काम करने का समय फिक्स है न आपके घूमने का, खाने का और वेब सीरीज देखने का तो ये सब कारण झड़ने के हो सकते हैं।